1. Gwalior News: डबरा तहसील के शासकीय पशु चिकित्सालय में ताला, प्रशासनिक लापरवाही आई सामने
  2. Gwalior News: ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास: छात्र गिरफ्तार, निष्पक्ष जांच की मांग
  3. Gwalior News: तीन तलाक का मामला, पीड़ित महिला ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
  4. Gwalior in the history of Indian cricket: श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच
  5. Gwalior News: मुरैना के बदमाश को ग्वालियर में लगी गोली, क्या है पूरी साजिश ?
  6. RG कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप-मर्डर के बाद पूरे देश में आक्रोश, 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर
  7. Today Gwalior News: ग्वालियर में जालसाज कथावाचक का भंडाफोड़: केंद्रीय मंत्री का फर्जी PA बनकर कराता था अफसरो का तबादला
  8. Today Gwalior News अवैध रूप से बेची जा रही 28 किलोग्राम मछली जब्त
  9. Bangladesh में अंतरिम सरकार का गठन: नई चुनौतियाँ और संवैधानिक संकट आए सामने
  10. Vinesh Phogat Paris Olympic 2024 से डिस्क्वालिफाई, विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास
news-details

ग्वालियर के करहिया गांव में स्थित है श्री मकरध्वज महाराज जी का मंदिर है | जहां होता है हर रोग का इलाज

ग्वालियर के करहिया गांव में स्थित है श्री मकरध्वज महाराज जी का मंदिर है | जहां होता है त्वचारोग का इलाज

ग्वालियर के करहिया गांव में स्थित है श्री मकरध्वज महाराज जी का मंदिर है
दोस्तों आपको बता दे की मकरध्वज कोई और नहीं बल्कि वही है |
जिन्होंने हनुमान जी को पाताललोक के द्वारपर रोका था दोस्तों, आपको बता दे
की जब श्री राम जी औरवानर सेना सीता जी को लेने लंका गई थी | तब रावण ने अपने दूत को कोभेज कर राम जी और लक्ष्मन जी को अपहरण करवा कर पाताललोक में छिपा दिया था
पाताललोक का रास्ता केवल हनुमान जी को ही पता था इसलिए हनुमान जी ही श्री राम और लक्षमण जी को लाने पाताललोक पहुंचे
दोस्तो मान्यता यह भी है कि पाताललोक के दुवार पर मकरध्वज नामक दुवारपाल होता था
जो किसी को भी अंदर आने नहीं देता था
दोस्तों आपको बता दे, ये दुवरपाल और नहीं बल्कि श्री मकरध्वज महाराज जी ही थे
दोस्तों क्या आपको पता है की महाराज मकरध्वज जी हनुमान जी के बेटे थे |
जो की पातालपुरी के रक्षक थे
मकरध्वज किसी को भी पातालपूरी में प्रवास नहीं करने देते थे
जब श्री हनुमान जी पतालपुरी के द्वार पर पहुंचे तो महाराज मकरध्वज ने उन्हें दुवार पर ही रोक लिया
जब हनुमान जी जब उनसे उनका परिचय पूछा तो महाराज मकरध्वज जी ने आपने परिचय देते हुए कहा की वो पवनपुत्र हनुमान जी के पुत्र है
जब हनुमान जी ने कहा की वो ही हनुमान है और वो बाल ब्रम्हचारी है |
तो मकरध्वज ने उन्हें प्रणाम करते हुए कहा की जब वो लंका को जला कर वापस श्री राम जी के पास जा रहे थे तब उनके शरीर से एक जल की बूंद मकर नमक जल जीव के मुँह में चली गई थी| जो की उनकी माता थी |
जिससे उनका जन्म हुआ
ये वही जगह जहाँ से हनुमान जी पताललोक को गए थे
किसकी रक्षा महाराज मकरध्वज जी करते है
इस मंदिर की एक यहाँ मान्यता भी है कि किसी को भी यदि त्वचा रोग हो तो वो यहाँ के कुंड में स्नान आदि करके या जल लगा कर अपने रोग को ठीक कर सकता है
दोस्तों हर साल लाखो श्रद्धालु अपने रोक को ठीक करने यहाँ आते है
इसकी पूरी वीडियो देखने के लिएहमनेअपने YOUTUBE OR INSTAGRAM, FACEBOOK का LINKDISCREPTION में दे दिया है आप वह से इसे देख सकते हैऔर हमारे YOUTUBE OR INSTAGRAM, FACEBOOK को FELLOW करना नहीं भूले

YOUTUBE LINK -https://youtu.be/cD3slivaLJg?si=wP4XJApJKKOCpNod

INSTA GRAM LINK -https://www.instagram.com/reel/C7BgkckuA7b/?igsh=Z3htcXJkN2NzeGJy